कुर्साकांटा (अररिया) कुआड़ी थाने की पुलिस ने शनिवार को भारत-नेपाल सीमा के पास एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने सीमा स्तंभ संख्या 167/53 भलुवा के समीप से 48 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान कपड़फोड़ा निवासी शाहनवाज आलम को मौके से गिरफ्तार किया गया। बरामद गांजा का वजन 48 किलो है। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज
दिया गया।
