सिकटी (अररिया)।
सिकटी थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में लगे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार की शाम बरदाहा बाजार से आरोपी को चोरी की बाइक के साथ धर दबोचा। आरोपी कबाड़ी की दुकान पर मोटरसाइकिल बेचने के लिए पहुंचा था।
सिकटी थाना प्रभारी रोशन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बरदाहा बाजार में चोरी की मोटरसाइकिल बेची जा रही है। सूचना के आधार पर सहायक अवर निरीक्षक लाल कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। पुलिस को देखकर वहां मौजूद युवक भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में आरोपी की पहचान मो. लड्डू, निवासी ग्रहदकाट वार्ड आठ, पिता ताहिर के रूप में हुई। आरोपी के पास से काले रंग की हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल (नंबर BR-37H-8174) बरामद की गई। पुलिस के अनुसार यह मोटरसाइकिल गुरुवार को सिकटी के डिजनी मेला क्षेत्र से चोरी की गई थी।
पुलिस ने बताया कि चोरी की इस घटना में अन्य सहयोगियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। आरोपी के पास से मोटरसाइकिल से संबंधित कोई भी वैध कागजात बरामद नहीं हुए हैं। सहायक अवर निरीक्षक लाल कुमार यादव के प्रतिवेदन के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
