अब्दुल कुद्दूस ने की जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार की भूरि-भूरि प्रशंसा : गेस पेपर एवं अतिरिक्त क्लासेस की पहल को बताया सराहनीय

Image
अररियाः प्राथमिक शिक्षक संघ अररिया के जिला अध्यक्ष अब्दुल कुद्दूस ने जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि श्री संजय कुमार के कुशल नेतृत्व एवं दूरदर्शिता से जिले के छात्र-छात्राओं के हित में उठाया गया यह कदम ऐतिहासिक है। जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार एवं उनके सहयोगी शिक्षकों की टीम ने स्वयं 10 विषयों के गेस पेपर तैयार किए, जिनका अनावरण परिचालन कक्ष में किया गया। सबसे बड़ी बात यह है कि ये गेस पेपर छात्रों को पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही, परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए अतिरिक्त क्लासेस की सुविधा भी शुरू की गई है। इसका विमोचन जिला अधिकारी विनोद दूहन ने किया - अब्दुल कुद्दूस ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, "जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार एवं उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। स्वयं गेस पेपर तैयार करना, उन्हें मुफ्त में वितरित करना एवं अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था करना जिले के हजारों गरीब एवं जरूरतमंद छात्रों के लिए वरदान है। यह पहल न केवल मैट्रिक परीक्षा 2026 में बेहतर परिणाम लाएगी बल्कि अररिया जिले को शिक्षा के मानचित्र पर नई ऊंचाई प्रदान करेगी। शिक्षक संघ की ओर से पूर्ण सहयोग रहेगा। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक प्रतिनिधियों ने भी संजय कुमार के इस प्रयास की सराहना की। यह कार्यक्रम बिहार बोर्ड के नवीनतम पैटर्न पर आधारित गेस पेपर एवं विशेष कक्षाओं से जिले के शैक्षणिक स्तर में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद जगाता है।
Image
Previous Post Next Post
https://cdnjs.cloudflare.com/ajax/libs/smoothscroll/1.4.10/SmoothScroll.js