वाहन जांच के दौरान 89 बोतल नेपाली शराब के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक जप्त

Image
अररिया। गस्ती के दौरान वाहन जांच अभियान के क्रम में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नियमित गस्ती एवं वाहन जांच अभियान के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोका गया। जांच के क्रम में युवक की पहचान संजय कुमार (उम्र 25 वर्ष), पिता स्वर्गीय लाल देव सिंह, निवासी सोनवाड़ी, थाना सोना मणि गोदाम, जिला अररिया के रूप में की गई। तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 89 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा लगभग 26.7 लीटर बताई जा रही है। मौके पर ही पुलिस द्वारा अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही शराब ढोने में प्रयुक्त एक होंडा साइन मोटरसाइकिल (125 सीसी), रजिस्ट्रेशन नंबर BR38AE4501 को भी जप्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, ऐसे में अवैध रूप से शराब का परिवहन एवं बिक्री एक गंभीर अपराध है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शराब की आपूर्ति कहां से लाई गई थी और इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि अवैध शराब के कारोबार से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। जिले में आगे भी सघन जांच अभियान जारी रहेगा
Image
Previous Post Next Post
https://cdnjs.cloudflare.com/ajax/libs/smoothscroll/1.4.10/SmoothScroll.js