जोगबनी (अररिया):
जीआरपी रेलवे थाना जोगबनी की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के घर से दो चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फारबिसगंज रेलवे परिसर से एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आई थी। इस मामले में चोरी में प्रयुक्त एक अन्य मोटरसाइकिल भी चोरी की ही पाई गई। घटना को लेकर जोगबनी रेल थाना कांड संख्या 13/25, दिनांक 27 नवंबर 2025 को दर्ज किया गया था।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अप्राथमिकी अभियुक्त आशीष कुमार यादव (23 वर्ष), पिता शंभू यादव, निवासी जिम्राही वार्ड नंबर 5, थाना बथनाहा, जिला अररिया के घर पर छापेमारी की। इस दौरान 17 जनवरी 2026 को उसके घर से फारबिसगंज से पूर्व में चोरी हुई मोटरसाइकिल तथा चोरी में इस्तेमाल की गई एक अन्य बाइक बरामद की गई।
इसी बीच 29 जनवरी 2026 को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आशीष कुमार यादव को रेलवे स्टेशन जोगबनी से उस समय गिरफ्तार किया, जब वह दिल्ली जाने की फिराक में था। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वहीं, दूसरे आरोपी नीतीश कुमार, पिता ओम प्रकाश यादव, निवासी जिम्राही वार्ड नंबर 3, थाना बथनाहा, जिला अररिया फिलहाल फरार है। रेल पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है और जल्द ही उसे पकड़ लेने का दावा किया है।
यह पूरी कार्रवाई जोगबनी जीआरपी थाना अध्यक्ष जीत नारायण हेंब्रम के नेतृत्व में की गई। छापेमारी दल में सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार, एएसआई मोअज्जम हुसैन खान, सिपाही हरेराम मंडल, देवराज कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
जोगबनी जीआरपी ने मोटरसाइकिल चोर को दबोचा, दो चोरी की बाइक बरामद — एक आरोपी फरार
byPi Express News
•
