नाबालिग बच्ची से आपराधिक कृत्य के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

Image
अररिया। जिले के सिकटी थाना क्षेत्र के एक गांव में आठ वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ आपराधिक कृत्य के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना उस समय घटी जब बच्ची गांव में खेल रही थी। इसी दौरान एक युवक ने उसे पकड़ लिया और अनुचित हरकत करने का प्रयास किया। बच्ची के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद आरोपी वहां से भागने लगा। मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई, इसके बाद परिजनों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई। सिकटी थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार पूरे मामले की विधिसम्मत जांच की जा रही है और पीड़ित परिवार को आवश्यक कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
Image
Previous Post Next Post
https://cdnjs.cloudflare.com/ajax/libs/smoothscroll/1.4.10/SmoothScroll.js