5.20 ग्राम स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार, बिना नंबर की अपाची बाइक जब्त

Image
कुर्साकांटा (अररिया)। कुर्साकांटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5.20 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक बिना नंबर प्लेट की अपाची मोटरसाइकिल भी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल कुमार (उम्र 21 वर्ष), पिता मनोज दास, ग्राम - तिरस्कुंड स्मॉल, वार्ड नंबर-8, थाना फारबिसगंज, जिला अररिया तथा पंकज कुमार ततमा (उम्र 22 वर्ष), पिता धर्मनाथ ततमा, ग्राम - डाढापीपर, वार्ड नंबर-14, थाना कुंवारी, जिला अररिया के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर कुर्साकांटा थाना पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान दोनों युवक संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए। तलाशी के क्रम में उनके पास से कुल 5.20 ग्राम स्मैक बरामद की गई। साथ ही उनके द्वारा उपयोग की जा रही अपाची मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट) को भी जब्त कर लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस अवैध नशा कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा स्मैक की आपूर्ति कहां से की जा रही थी। कुर्साकांटा थाना पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराध में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
Image
Previous Post Next Post
https://cdnjs.cloudflare.com/ajax/libs/smoothscroll/1.4.10/SmoothScroll.js