सोशल मीडिया अररिया के जिला संयोजक नृपेन कुमार सिंह ने पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल से मुलाकात कर फारबिसगंज स्थित मिथिला पब्लिक स्कूल से कुर्साकाटा के हत्ता चौक होते हुए किशनगंज जिले के झाला डोम बांध तक बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क को स्टेट हाईवे (टू-लेन) में परिवर्तित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सड़क के टू-लेन स्टेट हाईवे में तब्दील होने से आवागमन सुगम होगा, व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी। मंत्री ने मांग पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अररिया–किशनगंज को जोड़ने वाली पीएमजीएसवाई–सीएमजीएसवाई सड़क को स्टेट हाईवे बनाने की मांग
byPi Express News
•

