अररिया एलआईसी शाखा के वरिष्ठ क्लब गैलेक्सी अभिकर्ता संतोष कुमार गुप्ता ने लगातार 13वीं बार एमडीआरटी USA (Million Dollar Round Table) क्लब में शामिल होकर जिले का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात मानी जा रही है। इस अवसर पर अररिया एलआईसी शाखा परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एनएन प्रियदर्शी, शाखा प्रबंधक विक्रय सैयद रब्बी, एओ एसपी दत्ता, एबीएम राजन कुमार, राजेश कुमार सहित शाखा के अन्य पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने श्री गुप्ता को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्मान प्राप्त करने के बाद संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि यह सफलता शाखा के पदाधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन, सहयोग
तथा एलआईसी के सम्मानित बीमाधारकों के विश्वास का परिणाम है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी वे पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करते हुए बेहतर सेवा देने का प्रयास जारी रखेंगे। शाखा अधिकारियों ने श्री गुप्ता की निरंतर उपलब्धि की
सम्मान समारोह के दौरान एलआईसी ड्रीम अचीवर्स टीम के अभिकर्ताओं
सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण अन्य अभिकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी वे इसी तरह जिले व शाखा का नाम रोशन करते रहेंगे।
संतोष कुमार गुप्ता ने इस वर्ष M.D.R.T कि उपलब्धी को अपने सम्मानित बीमा धारको को समर्पित किया है
सम्मान समारोह के दौरान एलआईसी ड्रीम अचीवर्स टीम के अभिकर्ताओं मनोज मेहता, पूजा गुप्ता, सोनी कुमारी, सुमीत कुमार, अनवर आलम, संजीव कुमार, तनिषा कुमारी सहित अन्य सदस्यों ने संतोष कुमार गुप्ता को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी और इसे पूरी टीम के लिए गौरव का विषय बताया।
टीम के सदस्यों ने कहा कि श्री गुप्ता की निरंतर सफलता सभी अभिकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में ड्रीम अचीवर्स टीम भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रहेगी और एलआईसी अररिया का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेगी।
अररिया का गौरव: कुर्साकांटा निवासी संतोष कुमार गुप्ता ने 13वीं बार एमडीआरटी क्लब में बनायी जगह
byPi Express News
•





