अररिया जिले के सिकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकटी चौक स्थित भारत–नेपाल सीमा पर पुलिस को नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीमा क्षेत्र में चलाए जा रहे नियमित जांच अभियान के दौरान पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनोद शर्मा (उम्र 28 वर्ष), पिता गुनानंद शर्मा, निवासी कालियागंज वार्ड संख्या–08, थाना पलासी, जिला अररिया के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, संदिग्ध गतिविधि के आधार पर युवक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से 3.75 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भारत–नेपाल सीमा क्षेत्र से नशीले पदार्थों की तस्करी की आशंका को देखते हुए लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई। बरामद स्मैक को जब्त कर लिया गया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशीले पदार्थ की आपूर्ति कहां से की जा रही थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
इस संबंध में सिकटी थाना में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए आगे भी सीमा क्षेत्र में जांच अभियान और तेज किया जाएगा।
भारत–नेपाल सीमा पर स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, 3.75 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद
byPi Express News
•
