बिहार बीजेपी को नया नेतृत्व मिल गया है। दरभंगा से विधायक और वैश्य समाज से आने वाले वरिष्ठ नेता संजय सरावगी को भारतीय जनता पार्टी का बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
अब तक यह जिम्मेदारी दिलीप जायसवाल के पास थी। संगठन में लंबे अनुभव और मजबूत जनाधार को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने संजय सरावगी पर भरोसा जताया है।
उनकी नियुक्ति से बिहार की राजनीति में नए समीकरण बनने की संभावना है और आगामी चुनावों को लेकर संगठन को नई दिशा मिलने की उम्मीद की जा रही है।
Sanjay Sarawgi, Bihar BJP President, Bihar BJP News, Darbhanga MLA, Vaishya Samaj BJP, Dilip Jaiswal, BJP Bihar Leadership, Bihar Politics, BJP Update
संजय सरावगी बने बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, दिलीप जायसवाल से ली जिम्मेदारी
byPi Express News
•
